PM Modi आपको कौन सा दीवाली गिफ्ट देने वाले हैं ? 79th Independence Day | Chitra Tripathi | 15 Aug
एबीपी न्यूज़ | 15 Aug 2025 11:05 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के विकास, सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युवाओं के भविष्य से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को लेकर खास घोषणा की. उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के साथ 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' आज से लागू हो रही है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी हासिल करने वाले युवाओं को 15000 रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे. यह पहला मौका है जब सरकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को पैसा देगी.