Breaking News: नेशनल कॉन्फ्रेंस से हो सकते हैं 5 मंत्री | ABP News | Breaking | Omar Abdullah
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 15 Oct 2024 11:08 PM (IST)
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में हो सकते हैं 9 मंत्री- सूत्र...नेशनल कॉन्फ्रेंस से हो सकते हैं 5 मंत्री- सूत्र ....कांग्रेस से 1 और 3 निर्दलीय मंत्री हो सकते हैं- सूत्र ....कांग्रेस को स्पीकर या डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है- सूत्र ....सकीना इट्टू, अली मोहम्मद सागर बन सकते हैं मंत्री- सूत्र....हसनैन मसूदी, जावेद राना, सैफुल्लाह मीर बन सकते हैं मंत्री- सूत्र....कांग्रेस से गुलाम अहमद मीर मंत्री बन सकते हैं- सूत्र.
कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए गए मीर...कल उमर अब्दुल्ला सरकार का शपथ ग्रहणसरकार बनाने के तैयारी हरियाणा में भी ज़ोरों पर है। हरियाणा में कल सुबह बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.. परसों शपथ ग्रहण है । शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी एनडीए के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं ।