Tejashwi Yadav Voter ID Row: वोटर आईडी में झोल, तेजस्वी का सेल्फ गोल? | Bihar elections
बिहार में हाल ही में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हुआ है, जिसमें करीब 65,63,000 वोटर्स के नाम काटे गए हैं। नेता विपक्ष ने दावा किया कि उनका नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट से हटा दिया गया है और उन्होंने एक वोटर आई कार्ड भी पेश किया। इस खबर के एबीपी न्यूस पर चलने के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और उनके दावे को गलत बताया। चुनाव आयोग ने दस्तावेजों के साथ वोटर लिस्ट में नाम मौजूद होने का दावा किया। विवाद की जड़ दो अलग-अलग EPIC नंबर और पते हैं। नेता विपक्ष ने जिस वोटर आई कार्ड को दिखाया, उसका नंबर RAB2916120 था, जबकि चुनाव आयोग ने RAB0456228 नंबर बताया, जिसे उन्होंने 2020 के चुनाव में भी इस्तेमाल किया था। पटना के डीएम ने भी चुनाव आयोग के EPIC नंबर को सही बताया है। चुनाव आयोग ने उस वोटर आई कार्ड की जांच शुरू कर दी है जिसे नेता विपक्ष ने पेश किया था। नियमों के अनुसार, कोई भी मतदाता सिर्फ एक ही वोटर कार्ड रख सकता है। इस मामले पर सत्ताधारी दल नेता विपक्ष पर झूठ बोलने और दो वोटर आई कार्ड रखने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि महागठबंधन चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है। नेता विपक्ष ने कहा, "ईपीआईसी नंबर नहीं बदलता है, कैसे बदला है, क्या बदला है?"