Abhinav Arora Controversy : धर्म प्रचार या सिर्फ बाल कलाकार ? Rambhadracharya | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Oct 2024 10:06 PM (IST)
9 साल का एक बच्चा...जिसका नाम अभिनव अरोड़ा है...वो आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा...जगदगुरु रामभद्राचार्य ने उस बच्चे को मूर्ख कह दिया...सोशल मीडिया पर लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं...आखिर ऐसा क्या हो गया कि पूरा इंटरनेट एक बच्चे के पीछे पड़ गया..इस रिपोर्ट में देखिए...सोशल मीडिया पर धर्म का ज्ञान देने वाले 9 साल के अभिनव अरोड़ा हर दूसरे दिन विवादों में फंसते जा रहे हैं...इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जगदगुरु रामभद्राचार्य उन्हें मंच से नीचे जाने को कह रहे हैं...रामभद्राचार्य के बयान के बाद अभिवन अरोड़ा भी मीडिया के सामने आए..और गुरू की डांट को डिफेंड किया.