Delhi में Rekha राज का प्रचंड आगाज । Chitra Tripathi । BJP । AAP । Janhit
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Feb 2025 11:57 PM (IST)
दिल्ली को मिलाकर अब 21 राज्यों में बीजेपी और NDA के CM हो गये हैं। दरअसल, दिल्ली में रेखा गुप्ता को CM बनाकर बीजेपी ने देश में महिला सम्मान की एक नई रेखा खींचने की कोशिश की है।इस रेखा को दूसरा छोर 2029 से जुड़ता है. रेखा गुप्ता अब जब माननीय मुख्यमंत्री बन चुकी हैं तो विपक्ष उनके पुराने विवादों को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहा है। चाहे वो MCD चुनाव में तोड़फोड़ करना हो या जेएनयू पर उनकी टिप्पणी...रेखा गुप्ता से जुड़े विवादों के गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। रेखा गुप्ता अब जब माननीय मुख्यमंत्री बन चुकी हैं तो विपक्ष उनके पुराने विवादों को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहा है। चाहे वो MCD चुनाव में तोड़फोड़ करना हो या जेएनयू पर उनकी टिप्पणी...रेखा गुप्ता से जुड़े विवादों के गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं।