PM Modi Birthday: 75वें जन्मदिन पर दुनिया से बधाई, विपक्ष का 'बेरोजगारी दिवस' वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 10:30 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. पूरे देश में उनके जन्मदिन को अलग-अलग तरीकों से मनाया गया. हालांकि, प्रधानमंत्री आज भी छुट्टी पर नहीं थे और काम करते हुए ही उन्होंने दुनिया भर से बधाईयां स्वीकार कीं. राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें कोई 'बर्थडे प्रिविलेज' नहीं दिया और उनके जन्मदिन को 'बेरोजगारी दिवस' के तौर पर मनाकर सियासी रंग घोलने की कोशिश की. इस मौके पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वाले अंतरराष्ट्रीय मित्रों की लंबी कतार देखी गई. इजरायल के प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने वीडियो मैसेज भेजे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लिखित शुभकामना संदेश भेजा. इटली की पीएम ने मोदी के साथ पुरानी सेल्फी रिपोस्ट की. सबसे धमाकेदार बधाई अमेरिका से आई, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर बधाई दी और पोस्ट किया: "मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार फ़ोन कॉल हुई। मैंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वो अद्भुत काम कर रहे हैं नरेंद्र रूस यूक्रेन में युद्ध खत्म करने में आपके समर्थन के लिए। धन्यवाद"। टैरिफ तकरार के बाद ट्रंप का मोदी को मित्र कहना और उनके काम की तारीफ करना, साथ ही मोदी का भी ट्रंप को मित्र कहना, इस फोन कॉल से रिश्तों की केमिस्ट्री में बदलाव की उम्मीद है.