Operation Sindoor: ISI की 'D कंपनी' का 'हनी-मनी ट्रैप' । Janhit । Chitra Tripathi
दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं होता है..घर के अंदर भी होता है। ..घुन..दीमक बनकर जीता है। शौर्य फिल्म में ब्रिगेडियर प्रताप का ये डायलॉग किसे याद नहीं होगा !सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर में बॉर्डर के पार दुश्मन के होश तो ठिकाने पर ला दिये। ..लेकिन एक काम अभी बाक़ी है। ..और वो है घर में छिपे जासूसों को पकड़ने का। ..दुश्मन ने हमारे घर में जो ज्योतियां जला रखी हैं..उन्हें पकड़ने का..। ज्योति की कहानी किसी जासूसी नॉवेल...किसी थ्रिलर जैसी है। अब जो हम बताने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी जासूस होने पर शक़ का दायरा और बढ़ सकता है। अंदेशा और गहरा सकता है कि ज्योति कुछ तो ऐसा कर रही थी जो देश के खिलाफ था. पुलिस को ज्योति की वो व्हाट्सएप चैट मिल गई है जो उसने पाकिस्तान में रह रहे एक ISI अफसर अली हसन के साथ की थी। बातचीत संदिग्ध है, कोडवर्ड्स में है।