Nagpur Violence: 'कब्र' विरोध या कोई और प्रतिशोध? | Aurangzeb Controversy
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Mar 2025 10:47 PM (IST)
Nagpur Violence Updates: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है. शाम होते होते नागपुर में तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. गाड़ियों में आग लगा दी. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है और कहा कि मैं प्रशासन के संपर्क में हूं. दिन में हिंदुवादी संगठनों ने औरंगेजब की कब्र को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था. शाम में नागपुर में दो गुटों में टकराव के बाद तनाव की स्थिति हो गई. पुलिस हालात को काबू में करने के लिए फ्लैगमार्च कर रही है और उपद्रवियों की धड़पकड़ भी शुरू कर दी है.