Mahagathbandhan Rift: Tejashwi Yadav की Jan Adhikar Yatra से Congress गायब, 243 सीटों पर RJD लड़ेगी?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 10:34 PM (IST)
बिहार में महागठबंधन के भीतर चल रही राजनीतिक खींचतान सतह पर आ गई है। तेजस्वी यादव की 'जन अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन यह दरार और गहरी दिखी, जब उनके रथ के साथ लेफ्ट और वीआईपी के झंडे तो नजर आए, लेकिन कांग्रेस का झंडा नदारद रहा। यह यात्रा 20 सितंबर तक चलेगी और कल यादव बहुल जिले में प्रवेश करेगी। विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है, खासकर तेजस्वी के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने सभी 243 सीटों पर लड़ने की बात कही थी। औरंगाबाद के कुटुंबा में भी तनाव दिखा, जहां कांग्रेस के सम्मेलन से आरजेडी नदारद रही। अब आरजेडी ने 18 तारीख को बैठक बुलाई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी आरजेडी ने तैयारी शुरू कर दी है। एक स्थानीय नेता के अनुसार, "जनता की दावेदारी है कि इस बार सुरेश पासवान को महागठबंधन से उम्मीदवार बनाकर के भेजा जाना चाहिए।"