जंगलराज Vs मंगलराज | Tejashwi Yadav
एबीपी न्यूज़ | 30 Oct 2025 11:15 PM (IST)
बिहार में जंगलराज वर्सेज मंगलराज की..। अभी तक तो बिहार चुनाव में लालू यादव के दौर वाला जंगलराज ट्रेंड कर रहा था। ..लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलराज की एंट्री भी करा दी। ..प्रधानमंत्री मोदी ने आज जंगलराज पर सबसे बड़ा प्रहार किया..और बिहार को मंगलराज की मोदी गारंटी भी दी। ..लेकिन आज ही बिहार में एक चुनावी हत्याकांड हो गया है जिसने मंगलराज के दावे पर भी किंतु-परंतु लगा दिये हैं। ..इस हत्याकांड के बारे में भी आपको बताएंगे...जनहित में ये भी बताएंगे कि क्या पीएम मोदी पर डांस वाला और छठ वाला अटैक करके राहुल गांधी ने महागठबंधन पर सेल्फ गोल तो नहीं कर लिया है ?..क्योंकि इन दोनों बयानों पर राहुल और तेजस्वी की आज ज़बर्दस्त ढंग से घेराबंदी हुई है।