Janhit With Chitra Tripathi : Congress सच का सामना करने से डरती है ? । Full Episode
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Apr 2025 11:02 PM (IST)
एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरे पर भारत के लोकतंत्र और चुनाव आयोग को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने इस दौरे के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या और मतदान प्रतिशत में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए गंभीर सवाल उठाए और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी द्वारा उठाए गए इन सवालों पर बीजेपी ने जवाब भी दिया है और सवाल पूछा है कि आखिर राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर ही लोकतंत्र पर सवाल क्यों खड़े करते हैं?