Janhit: सिंदूर, सम्मान, सियासत | ABP News | Chitra Tripathi | PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 May 2025 11:42 PM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आज पहली बार गुजरात के दौरे पर हैं...वडोदरा में पीएम मोदी सिंदूर सम्मान यात्रा में शामिल हुए जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ...वडोदरा के बाद पीएम जब दाहोद पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान और आतंक के ख़िलाफ़ हुंकार भरी...प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है...आज के दिन प्रधानमंत्री का ये संदेश राजनीतिक मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज वो तारीख़ है जब 11 साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी...11 साल के इस सफर में राजनीतिक विरोधियों के लिए भी मोदी से मुक़ाबला करना मुश्किल साबित हुआ है.