बंटेंगे तो कटेंगे SEASON 2! | Bihar Election 2025 | CM Yogi
बंटेंगे तो कटेंगे...क्या बीजेपी का बीते चुनावों का ये सुपरहिट नारा अब बिहार में भी एंट्री लेने वाला है ?..यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये नारा यूपी की सीमा में रहकर ही दोहराया..पर इसकी गूंज बिहार पहुंच गई..। बीजेपी के विरोधी आवाज़ उठाते, उसके पहले NDA के अंदर से ही आवाज़ उठ गई..। ..JDU ने कह दिया कि ये बंटेंगे तो कटेंगे..बिहार में नहीं चलेगा।.. लेकिन बड़ा सवाल है कि योगी अगर यही नारा लेकर बिहार में प्रचार करने आए..तो क्या फिर कोई उन्हें रोक पाएगा ?..और अब बात सीटों की, क्योंकि सत्ता का संग्राम अभी सीटों पर ही अटका हुआ है।...दोनों गठबंधनों में सीटों का मोलभाव और रूठना-मनाना आज भी चला।..लेकिन उसके बाद संकेत भी मिले कि 24 घंटों में सारी सीटें लॉक हो जाएंगी..शेयरिंग की समस्या पूरी सुलझ जाएगी। अब बात CM फेस की। ..वैसे तो महागठबंधन ने तय किया था कि तेजस्वी को CM का चेहरा बनाकर पेश नहीं करेगा..। कांग्रेस ही ज्यादा हिचकिचा रही थी। ..लेकिन अब ख़बर है कि कांग्रेस मान गई है, और तेजस्वी को जल्द ही CM उम्मीदवार बनाने का एलान हो सकता है।