Operation Sindoor : Pakistan से लड़ाई तो घर में क्यों उलझे हो भाई ? । PM Modi । Rahul Gandhi
पाकिस्तान को सीजफायर किये हुए 14 दिन हो चुके हैं। ...9-10 मई की रात भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान में जो पिक्चर बनाई, उसके वीडियो सबके मोबाइल फोन में हैं। दुनिया में दूर-दूर तक कन्फ्यूज़न नहीं है कि भारत ने 23 मिनट में पाकिस्तान का क्या हाल बनाया था। खुद पाकिस्तानी हुकूमत मान चुकी है कि उसकी मिट्टी पलीद तो हुई है। और ऑपरेशन सिन्दूर के बाद अब लड़ाई NEXT LEVEL पर है। भारत की 7 टीम दुनिया भर में गई हुई हैं। उसमें हर पार्टी के लोग हैं। मिशन ये है पाकिस्तान को एक्सपोज़ करके दुनिया में अलग-थलग किया जाए। लेकिन जो विदेश नहीं गये, वो देश में ही दूसरे काम पर लग गये हैं। ये काम है अपनी सरकार, अपनी ही सेना पर सवाल उठाने का। ..अपनी ही जीत में हार ढूंढने का, उसमें तरह-तरह के किंतु-परंतु लगाने का।प्रधानमंत्री से सबूत मांगे जा रहे हैं। एक बयान को लेकर अपने ही विदेश मंत्री को जयचंद और मुखबिर न जाने क्या-क्या कहा जा रहा है। युद्ध के पैरेलल गृहयुद्ध के खतरे तो सुने थे, लेकिन युद्धविराम पर भी सियासी युद्ध कभी नहीं देखा था। अब वही हो रहा है