Disha Patani Firing Encounter: गाजियाबाद में Goldy Brar गैंग के शूटर ढेर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 11:50 PM (IST)
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर, जहाँ अभिनेत्री Disha Patani के Bareilly स्थित घर पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाईं. इस गोलीकांड की जिम्मेदारी Rohit Godara और Goldy Brar गैंग ने ली. हरियाणा STF और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में, Ghaziabad में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटरों, Ravindra और Arun, को मार गिराया गया. गैंग ने इसे Disha Patani की बहन Khushboo द्वारा अनिरुद्ध आचार्य और प्रेमानंद महाराज पर की गई टिप्पणी का बदला बताया.
इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को भी दर्शाता है, जिसमें डीपीएस नोएडा, जेबीएम ग्लोबल और केआर मंगलम स्कूलों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 'मन की बात', 'भीम ऐप', 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', 'राम मंदिर' उद्घाटन, नोटबंदी, 'परीक्षा पे चर्चा' और 'जनधन योजना' जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए. डीपीएस नोएडा ने 180 अंकों के साथ इसमें जीत हासिल की.
इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को भी दर्शाता है, जिसमें डीपीएस नोएडा, जेबीएम ग्लोबल और केआर मंगलम स्कूलों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 'मन की बात', 'भीम ऐप', 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', 'राम मंदिर' उद्घाटन, नोटबंदी, 'परीक्षा पे चर्चा' और 'जनधन योजना' जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए. डीपीएस नोएडा ने 180 अंकों के साथ इसमें जीत हासिल की.