Janhit With Chitra Tripathi: Maharashtra के दंगल में CM Yogi की एंट्री! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Oct 2024 11:27 PM (IST)
ABP News TV | महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर लड़खड़ा रही... महाविकास अघाड़ी की गाड़ी आखिरकार पटरी पर आ गई...कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट औऱ एनसीपी पवार गुट के नेताओं की दिनभर की भागदौड़ रंग लाई... और आखिरकार सीट शेयरिंग पर MVA का संभावित फॉर्मूला सामने आ गया। जिसके मुताबिक...कांग्रेस सबसे ज्यादा 103 से 108 सीटों पर उद्धव ठाकरे के खाते में 90 से 95 सीटें और शरद पवार की एनसीपी 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी..गठबंधन के बाकी सहयोगियों के लिए भी 3 सीटें छोड़ने का फॉर्मूला तय हुआ है.