Bihar Politics: Rahul को Tejashwi ने मंच से ही 'सुना' दिया | Voter Adhikari Yatra | Chitra Tripathi
राहुल गांधी की बिहार में 14 दिन की यात्रा अपनी मंजिल तक पहुंच गई है। इस यात्रा के दौरान दो बड़ी खबरें सामने आईं। पहली, तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया। दूसरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने 'अवध के साथ मगध जीतने' का नारा दिया। यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री को दी गई गाली और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के अपमान का विवाद भी खड़ा हुआ। राहुल गांधी ने मुंगेर के खानकाह रहमानी जाकर मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की, जिससे तुष्टिकरण की सियासत के आरोप लगे। जेडीयू के बड़े नेता केसी त्यागी ने बयान दिया कि कांग्रेस बिहार में लीड ले चुकी है। तेजस्वी यादव ने खुद को 'ओरिजिनल सीएम' बताते हुए पूछा, "ओरिजिनल सीएम चाहिए की डुप्लीकेट सीएम चाहिए।" महागठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर बेचैनी साफ दिखी। प्रशांत किशोर और चिराग पासवान जैसे खिलाड़ी बिहार के सियासी समीकरण बदल रहे हैं, जिससे महागठबंधन की चुनौतियां बढ़ गई हैं।