Bihar Politics: मोदी का लालू पर 'कुंभ आक्रमण' | Nitish Kumar | JDU-BJP | Janhit with Chitra Tripathi
आज से बिहार में सत्ता की रेस शुरू हो गई है । चुनाव साल में 8 महीने पहले एनडीए ने बिगुल बजा दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की । इस कार्यक्रम में बहुत सी बातें हुई । उनका जिक्र हम जनहित में करने वाले हैं । उससे पहले एक तस्वीर से शो की शुरुआत करते हैं । ये तस्वीर साल 2009 की है । उस साल देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा था । नीतीश कुमार बिहार के और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे । पंजाब के लुधियाना में एनडीए की रैली हुई थी । उस रैली में मंच पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की ये तस्वीर वायरल हुई थी । ये तस्वीर भारतीय राजनीति की कुछ चुनिंदा तस्वीरों में से एक हैं । इस तस्वीर की वजह से ही मोदी और नीतीश की दूरियां बढ़ी थी । बाद में 2013 में बीजेपी से नीतीश ने नाता तोड़ लिया था ।