Bihar Election: बिहार में चुनावी साल में एनकाउंटर... बदमाशों में आएगा डर ? Chitra Tripathi | 08 July
एबीपी न्यूज़ | 08 Jul 2025 11:02 PM (IST)
बिहार में महज 3 से 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं । लेकिन बिहार का सियासी माहौल अभी से ही चुनावी हो चुका हैं । और इस माहौल में बढ़ते अपराध ने विपक्ष को सरकार पर हमले का मौका दे दिया है । बिहार के अलग अलग इलाकों से अपराध की लगातार आ रही घटनाओं से एनडीए की सरकार सवालों के घेरे में है । कहा जा रहा ..अपराध की बहार है.. नीतीशे कुमार हैं । लेकिन चुनाव से पहले बिहार भी अब यूपी की एनकाउंटर नीति पर चल पड़ा है । आज सुबह पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा पुलिस ने किया है । अपराध और एनकाउंटर पर हो रही सियासत के बारे में आगे विस्तार से बात करेंगे पहले जनहित की कवर स्टोरी में आज की पूरी खबर जानिये ।