क्या महंत Narendra Giri को बदनाम किया जा रहा था ? जानें क्या है पूरी सच्चाई | India Chahti Hai
ABP News Bureau | 21 Sep 2021 09:21 PM (IST)
दुनिया को जिंदगी जीने का ज्ञान देने वाला एक संत आखिर आत्महत्या जैसा फैसला कैसे ले सकता है....ये वो सवाल है जो नरेन्द्र गिरि की मौत के बाद से लगातार उठ रहा है....हर कोई इस बात का शक जता रहा है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है....लेकिन एबीपी न्यूज को मिली नरेन्द्र गिरि के सुसाइड नोट की बातों से ये अंदाजा लग रहा है कि कहानी आखिर क्या है....