Jahangirpuri Violence : किसने भड़काई Delhi में दंगे वाली आग ? Sanjay Singh और Sudhanshu Trivedi के बीच छिड़ी बहस
ABP News Bureau | 21 Apr 2022 12:43 AM (IST)
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के बाद बड़ा एक्शन हुआ है. MCD ने दिल्ली दंगे के बाद यहां बुलडोज़र चलाने का फ़ैसला लिया और आज सुबह MCD के 9 बुलडोजर इस इलाके में पहुंच गए और अवैध निर्माण पर एक्शन शुरू हो गया.