'हमें मोदी जी से बहुत उम्मीदें हैं.. पुतिन उनकी मजबूत आवाज जरूर सुनेंगे'- यूक्रेन | Russia Ukraine War
ABP News Bureau | 24 Feb 2022 11:36 PM (IST)
सुबह से ही यूक्रेन की सरजमीं रूसी हमले से दहकी हुई है. ये हमला भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह सुबह हुआ यानी यूक्रेन में उस वक्त रात थी और लोग सो रहे थे. यानी सोते हुए आज सुबह सुबह ही यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया. यूक्रेन का कहना है कि उसके कई शहरों पर करीब तीस हमले रूसी सैनिकों ने किए. सुबह सुबह ही यूक्रेन में रूसी टैंक और हेलिकॉप्टर दाखिल हो गए. जवाब में यूक्रेन का दावा है कि उसने भी रूसी हेलिकॉप्टरों को मार गिराया.