पंजाब में पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस और AAP दोनों को झटका, जानें सर्वे के आंकड़ों में क्या है
ABP News Bureau | 25 Jan 2022 10:22 PM (IST)
पंजाब में चुनावी सरगर्मियां उफान पर हैं. इस बार मुकाबला कड़ा है, क्योंकि सियासी मैदान में कई खिलाड़ी ताल ठोक रहे हैं. सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है, लेकिन उसे आम आदमी पार्टी कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है. वहीं कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल भी मैदान में है और बीएसपी के साथ चुनाव लड़ रही है. इन सब के अलावा किसानों का एक धड़ा भी इस बार के चुनाव में ताल ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है.