Nawab Malik के मुद्दे पर गरमाई राजनीति, देखें मुद्दे पर सबसे बड़ी चर्चा | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 23 Feb 2022 10:19 PM (IST)
महाराष्ट्र सरकार के तेजतर्रार और कद्दावर मंत्री नवाब मलिक को आज इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गिरफ्तार कर लिया। और ये गिरफ्तारी एक बेहद संगीन आरोप में हुई है। वो आरोप है दाऊद गैंग से रिश्तों की। इस घटना पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। यूपी में चुनाव है और वहां भी ये बात उठने लगी है। इस वक्त अदालत में सुनवाई चल रही है और कभी भी ये खबर आ सकती है कि नवाब मलिक को जेल होगी, जमानत मिलेगी या वो ईडी की रिमांड पर भेजे जाएंगे।