क्या PM Modi का नाम बना BJP के लिए जीत की गारंटी? | इंडिया चाहता है | 11.03.2022
ABP News Bureau | 11 Mar 2022 11:48 PM (IST)
कल उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी ने पांच साल पुरानी जीत दोहरा दी. सौ बटे सौ जीत का मिशन पूरा हुआ कि आज वो एक नए टारगेट पर अहमदाबाद पहुंच गए. जहां दूसरे दलों के नेता हार के बाद गमगीन हैंं. उन्हें नया रास्ता नहीं सूझ रहा, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम एक नई मंजिल की तलाश में बढ़ चुके हैं. अहमदाबाद में एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो चला जो अगले चुनाव प्रचार की एक तरह से मुनादी थी.