'टेरर फैक्ट्री' पर 'ऑपरेशन मिडनाइट' ! | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 27 Sep 2022 09:55 PM (IST)
कल रात पीएफआई के तमाम ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी। उस मिडनाइड स्ट्राइक में दिल्ली में शाहीनबाग से लेकर लखनऊ और भोपाल तक उन दफ्तरों में छापे पड़े, जहां से पीएफआई नौजवानों को गुमराह करने और देशविरोधी हरकतों में शामिल होने की साजिश रचता था। एबीपी न्यूज के संवाददाता हर ठिकाने पर मौजूद रहे। देखिए हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।