Sameer Wankhede की 'ईमानदारी' पर Nawab Malik ने उठाया सवाल, बचाव में आया परिवार | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 02 Nov 2021 10:00 PM (IST)
नवाब मलिक ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है... अब समीर वानखेडे की फिल्म में नवाब मलिक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं... हजारों की शर्ट पैंट... लाखों की घड़ी और महंगे जूते... नवाब मलिक ने वानखेडे से पूछा है कि आखिर सरकारी नौकरी में इतना पैसा लाते कहां से आया... अब आरोप लगा तो उसका जवाब देने के लिए वानखेडे परिवार ने यास्मीन वानखेडे को मोर्चे पर लगा दिया... आप भी देखिए आरोप-प्रत्यारोप वाली मलिक वर्सेस वानखेडे की स्टोरी का ये नया चैप्टर