ताबीज पर मारामारी... नफरत की गढ़ी कहानी ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 09:41 PM (IST)
गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले पर गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है. जिन लोगों ने मारपीट की है हमने उनकी पहचान कर ली है और तीन लोगों को जेल भेज दिया है. बाकी लोगों के लिए टीम लगी हुई है और घटना लोनी बॉर्डर की है जिसके संदर्भ में एक एफआईआर 7 तारीख को दर्ज की गई थी. हालांकि एफआईआऱ में किसी का नाम और कारण नहीं लिखा गया था कि क्यों मारा गया और घटना का सीक्वेंस भी ठीक से नहीं लिखा था.