सियासी संकट से Pakistan की मुश्किलें बढ़ीं, IMF ने लोन प्रोग्राम किया निलंबित | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 04 Apr 2022 10:25 PM (IST)
पाकिस्तान में राजनीतिक गतिरोध अब देश के लिए मुश्किल बनता जा रहा है. आईएमएफ ने सियासी हालात को देखते हुए पाकिस्तान के लिए ऋण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. बता दें प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को नेशनल असेंबली (संसद) को भंग करने की सलाह दी है और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की सिफारिश की. राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को ‘असेंबलीज़’ को भंग करने की सलाह दी है.