Gujarat Election : केजरीवाल की रणनीति, मुस्लिम वोटों से बनाई दूरी ?
ABP News Bureau | 02 Nov 2022 11:39 PM (IST)
पहले दिल्ली और फिर पंजाब में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने के बाद आप के हौसले सातवें आसमान पर हैं। उसे लगता है कि कांग्रेस की नाकामी और निष्क्रियता के कारण गुजरात में उसके लिए जगह है। उस जगह को भरने के लिए केजरीवाल की पार्टी ने हिंदू पहचान पर जोर दिया है। लेकिन मुस्लिम सवालों से वो कतराकर निकल जाती है। यहां तक कि बिल्किस बानो जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी उसकी पार्टी के नेता मुंह बंद कर लेते हैं। हमारे सहयोगी अभिषेक उपाध्याय ने आज आप के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता से बात की तो केजरीवाल की रणनीति और खुलकर सामने आ गई। इसको विस्तार से समझने के लिए देखिए हमारी सुपर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट