Akhilesh Yadav का सियासी तेवर BJP को करेगा सत्ता से दूर? | UP Election | इंडिया चाहता है | 01.12.2021
ABP News Bureau | 01 Dec 2021 09:35 PM (IST)
अखिलेश यादव का समाजवादी विजय संकल्प रथ बुंदेलखंड पहुंच चुका है और अखिलेश के तेवर बता रहे हैं कि वो इस बार बीजेपी को चैलेंज करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं...अखिलेश का रथ जहां जा रहा है वहां वहां अखिलेश जनता का मर्म पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
चुनावों में रथों की बड़ी अहमियत है. राजनीतिक रथयात्राओं ने कई नेताओं को उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया तो कई राजनेताओं के लिए रथयात्राएं बेकार चली गईं. 1989 मुलायम सिंह यादव ने क्रांति रथ निकाला था जिसका व्यापक असर हुआ. यूपी में जनता दल जीता और मुलायम पहली बार मुख्यमंत्री बने. लेकिन 2016 में राहुल गांधी ने यूपी में ही किसान यात्रा निकाली तो उनको कोई फायदा नहीं हुआ. कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर सिमट गई.