Thane Case : बेटियों की आबरू से खेल, शहर-शहर सिस्टम क्यों फेल? | CM Shinde | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Aug 2024 07:25 PM (IST)
शहर-शहर सिस्टम क्यों फेल? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कोलकाता की घटना के बाद भी कुछ नहीं बदला है..कल महाराष्ट्र के बदलापुर से 4 साल की छोटी बच्चियों के साथ स्कूल में घिनौनी हरकत की ख़बर आई..यानी अस्पताल से लेकर स्कूल तक सुरक्षा का वही हाल है..काम-काज की जगह से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक की जगह सुरक्षित नहीं है..आख़िर लड़कियां जाएं तो जाएं कहां.. लेकिन कोलकाता से बदलापुर तक की घटनाओं को लेकर जिस तरह लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वो सिस्टम के ख़िलाफ़ उनके अविश्वास को भी दिखाता है..लोगों को लगता है कि उन्हें इंसाफ़ नहीं मिल रहा..आरोपियों को बचाया जा रहा है..और इन सबके बीच राजनीति भी तेज है..