शराब घोटाले कांड में सिसोदिया जेल के अंदर... अब अगला किसका है नंबर ? | Manish Sisodia | Hindi News
ABP News Bureau | 09 Mar 2023 06:49 PM (IST)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया से सवाल जवाब का सिलसिला लगातार जारी है...लेकिन इन सवाल-जवाबों के बीच में नया विवाद साज़िशों को लेकर खड़ा हो गया है..आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया को मारने की साज़िश की जा रही है...इसके पीछे दलील ये दी जा रही है कि उन्हें जेल की जिस वार्ड में रखा गया है, उसमें खूंखार क़ैदी रहते हैं...और खूंखार क़ैदियों के बीच सिसोदिया को रखने के पीछे उनकी हत्या की साज़िश है...