Bahraich Encounter: गलती मान रहे 'दंगाई'...एनकाउंटर पर क्यों छिड़ गई सियासी लड़ाई? | Hoonkar
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Oct 2024 11:25 PM (IST)
ABP News TV | यूपी के बहराइच में दंगों के बाद अब हालात पूरी तरह से सामान्य होने की तरफ हैं...लेकिन दंगे के आरोपियों सरफराज और तालिब के एनकाउंटर को लेकर राजनीति चरम पर है...कल के हाफ एनकाउंटर के बाद विपक्ष योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है...इसकी गूंज लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक सुनाई दे रही है...एनकाउंटर को फर्ज़ी बताया जा रहा है, फिल्मी बताया जा रहा है और डराने के लिए बताया जा रहा है...लेकिन बीजेपी का पलटवार है कि गोली चलाने वालों को जवाब गोली से ही मिलेगा, उनको माला नहीं पहनाई जाएगी...आज की बहस बहराइच को लेकर जारी इसी बवाल पर.