Parliament Session 2024: विपक्ष के साथ सदन में बुरा बर्ताव या जानबूझकर टकराव ? | Jaya Bachchan | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Aug 2024 07:13 PM (IST)
राज्यसभा में SP सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी तकरार हो गई.. जहां जया बच्चन ने सभापति की टोन पर सवाल उठाए.. तो जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को मर्यादित आचरण की नसीहत दी. जया बच्चन ने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि हर बार असंसदीय शब्दों का प्रयोग करना, जो मैं यहां सबके सामने नहीं कहना चाहती. तुम उपद्रवी हो, 'बुद्धिहीन' हो, ये कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रिटी हो सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उनसे परवाह करने के लिए नहीं कह रही हूं. मैं कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं. यह मेरा पांचवां कार्यकाल है. मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं.