Rahul Gandhi US Visit: सिखों का जिक्र...कितनी सही राहुल की फिक्र? | Hoonkar | Full Episode | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 10 Sep 2024 10:04 PM (IST)
ABP News: बात अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों को लेकर छिड़े घमासान की...वैसे तो राहुल गांधी के बयानों को लेकर कल भी हमने हुंकार में बहस की थी लेकिन डलास से वर्जीनिया और वॉशिंगटन पहुंचते-पहुंचते राहुल गांधी के बयान भी बदल गए...कल की बहस जहां चीन की तारीफ और भारत में स्किल को सम्मान नहीं मिलने को लेकर थी तो आज की बहस आरक्षण, चुनाव के नतीजों और सिखों की धार्मिक आज़ादी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर है...साथ ही साथ ये भी देख लीजिए कि राहुल ने क्या कहा और उन पर क्या-क्या प्रतिक्रिया आई...