Hoonkar Full Episode: यूपी में दंगे पर सवालों का 'एनकाउंटर'? | Bahraich Encounter | BJP | SP | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Oct 2024 08:45 PM (IST)
ABP News TV | यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दंगे के 4 दिन बाद आज मुख्य आरोपी सरफ़राज़ समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है...ये आरोपी जब नेपाल भागने की फिराक में थे तो पुलिस से उनका एनकाउंटर हो गया...इसमें 2 आरोपियों- मोहम्मद सरफराज़ और तालिब को गोली लगी है...मोहम्मद सरफ़राज़ वही आरोपी है जिस पर दंगे के दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने का आरोप है...उधर बहराइच में हालाता अब सामान्य हो रहे हैं, इंटरनेट सर्विस चालू हो गई है लेकिन दंगे को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है...आज की बहस बहराइच में दंगे से लेकर एनकाउंटर तक...