Mandsaur में 80 साल के उम्मीदवार पर टिकी कांग्रेस की उम्मीद । MP Election 2023
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2023 07:32 PM (IST)
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी सियासी दल पूरे जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (14 नवंबर) को इंदौर में एक रोड शो कर सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शहर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजबाड़ा चौराहे पर खत्म होगा.