Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के इनकार से सियासी पारा गर्म! | Congress
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jan 2024 06:10 PM (IST)
22 जनवरी को देश एक इतिहास बनता देखेगा...500 साल बाद वो शुभ घड़ी आ रही है जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम टेंट से भव्य राम मंदिर में प्रवेश करेंगे लेकिन, करोड़ों देशवासियों की आस्था का ये उत्सव सियासी ड्रामे में बदलता दिख रहा है.