West Bengal Election: Nandigram के चुनावी संग्राम में क्यों परेशान हैं Mamata Banerjee? | Hunkaar | 01 April 2021
एबीपी न्यूज़ | 01 Apr 2021 06:39 PM (IST)
नंदीग्राम में ममता बनर्जी और कभी ममता बनर्जी के सबसे करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला हो रहा है. मुकाबला जोरदार है तो आज चुनाव का पूरा दिन भी हंगामेदार रहा. नंदीग्राम में कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में झड़प हुई. एक बूथ पर जहां ममता पहुंचीं थीं वहां तो ममता की मौजूदगी में बीजेपी और टीएमसी के समर्थक आमने-सामने थे. ममता कह रही हैं कि बाहरी लोग चुनाव में हंगामा कर रहे हैं और सबकुछ गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. बीजेपी का कहना है कि ममता ऐसे बयान इसलिए दे रही हैं क्योंकि वो हार के डर से घबराई हुई हैं. ममता बनर्जी ने इससे पहले कल ही मोदी विरोधियों को चिट्ठी लिखी और एकजुट होने की गुहार लगाई.