PMLA Case Verdict : ED की कार्रवाई पर क्या लगते रहे हैं आरोप ? | Hoonkar
ABP News Bureau | 27 Jul 2022 07:17 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक फ़ैसले से 242 याचिकाओं का निपटारा कर दिया...PMLA यानी Prevention of Money Laundering Act के तहत ED की कार्रवाई को लेकर पिछले कई वर्षों से सवाल उठ रहे थे...आरोप क्या-क्या लग रहे थे ... एबीपी न्यूज की खास डिबेट शो हूंकार में सभी दलों के नेता, पार्टी प्रवक्ताओं और विशेषज्ञों ने इस मामले पर अपनी बात रखी. देखिए abp news की इस खास शो Hoonkar की इस वीडियो में.