किसान कानून: 'खेती का खून' या किसानों की किस्मत बदलने वाला कानून? | हुंकार
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 07:04 PM (IST)
55 दिन पुराने किसान आंदोलन में आज तीसरी बार राहुल गांधी देश के सामने आये...इस बार राहुल गांधी के हाथ में 20 पन्नों की एक बुकलेट थी जिसका नाम है खेती का खून, तीन काले कानून. कृषि क़ानूनों को लेकर पूरे देश में इन दिनों लोगों की राय बंटी हुई है, लेकिन कांग्रेस की राय अपने पुराने स्टैंड से बदली हुई है. जो कांग्रेस APMC एक्ट को हटाने की बात करती थी, अब वो उसे हटाने को किसान विरोधी बता रही है. बिचौलियों से किसानों को मुक्त करने को भी किसानों के ख़िलाफ़ बता रही है. आज हुंकार में कांग्रेस के इसी बदले रुख़ पर चर्चा होगी