बड़ी बहस: लाल किले पर हुए हंगामे पर किसान नेताओं की चुप्पी क्यों?
एबीपी न्यूज़ | 28 Jan 2021 07:16 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से जब दिल्ली की हिंसा के बारे में पूछा गया तो उल्टे सवाल पूछने लगे कि पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई. पहले तो राकेश टिकैत किसानों को काबू में नहीं रख पाए या ये भी कह सकते हैं कि जान-बूझकर किसानों को बेकाबू होने दिया...और उसके बाद जब दिल्ली पुलिस ने ज़बरदस्त संयम दिखाते हुए फायरिंग नहीं की तो सवाल उठाते हैं कि गोली क्यों नहीं चलाई...ख़ास बात ये है कि राकेश टिकैत जिस वक़्त ये बयान दे रहे थे, उस वक़्त संयुक्त किसान मोर्चे के तमाम नेता वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं, टोका नहीं...उनसे सवाल नहीं पूछा...चुप्पी साधे रखी.