बड़ी बहस: भारत की 'वैक्सीन क्रांति' को दुनिया सराह रही तो विपक्ष क्यों कर रहा विरोध? | हुंकार
एबीपी न्यूज़ | 06 Jan 2021 06:34 PM (IST)
देश में कोरोना के ख़िलाफ़ एक साथ दो-दो वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंज़ूरी मिल गई है. एक साथ दो-दो वैक्सीन को मंज़ूरी पर दुनिया भर में भारत की तारीफ़ हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे कोरोना के ख़िलाफ़ भारत की निर्णायक कार्रवाई कहा है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी भारत की वैक्सीन क्रांति की तारीफ़ की है. अभी कुछ दिन पहले दुनिया भर के नेताओं के एक सर्वे में कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी को दुनिया भर में सबसे स्वीकार्य नेता बताया गया...लेकिन दुनिया में जहां भारत की तारीफ़ हो रही है, वहीं भारत में वैक्सीन की मंज़ूरी का विरोध जारी है...कोई इसे बीजेपी की वैक्सीन बता रहा है तो कोई वैक्सीन के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैला रहा है...सबसे ज़्यादा दिक़्क़त इस बात को लेकर है कि स्वदेशी वैक्सीन को मंज़ूरी क्यों मिल गई...क्या इसकी वजह ये तो नहीं कि वैक्सीन का क्रेडिट कहीं प्रधानमंत्री मोदी को न मिल जाए ?