Mumbai में जब लगी 60 मंजिला इमारत में आग, तो युवक ने उठाया दर्दनाक कदम| High Alert
ABP Ganga | 22 Oct 2021 11:34 PM (IST)
मुंबई के लाल बाग इलाके में एक ऐसी दिलदहला देने वाली घटना हुई जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया। 60 मंजिला इमारत में एक छोटी से चिंगारी ने देखते ही देखते हड़कंप मचा दिया। और उसी आग से बचने के लिए 19वीं मंजिल से एक युवक कूद गया। मुंबई में हुई इस घटना की तस्वीर ने लोगों को सदमें में डाल दिया। देखिए लाल बाग का अग्नि काल।