Lucknow में नजरबंद किए गए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Kumar Lallu| UP News| abp Ganga
ABP Ganga | 23 Dec 2020 03:27 PM (IST)
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ में नजरबंद कर लिया गया है. लल्लू को डालीबाग स्थित सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.. बता दें कि आज ताली थाली प्रदर्शन में लल्लू को शामिल होना था.