Baghpat: तांत्रिक के गिरोह ने बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया ये परिवार| ABPGanga
ABP Ganga | 29 Nov 2020 03:57 PM (IST)
बागपत में एक तांत्रिक के गिरोह ने एक परिवार को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक परिवार से दो तांत्रिकों ने 22 लाख रुपए लूट लिए. तात्रिकों ने परिवार को घर में सोने-चांदी के जेवर होने का झांसा दिया और 2 महीने तक परिवार का उत्पीड़न करते रहे और पैसे एठते रहे. इतना ही नहीं, तांत्रिकों ने परिवार की एक महिला के साथ दुष्कर्म भी किया. पीड़ित परिवार ने अब कोतवाली बड़ौत में आरोपी तांत्रिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इन आरोपी तांत्रिकों में से एक चांदीनगर थाने का गैंगस्टर भी है.