कचरे के ढेर में मिली खोपड़ियां, लोगों में दहशत, आखिर किसकी दी गई बलि ? | High Alert
ABP Ganga | 07 Dec 2020 09:24 PM (IST)
कानपुर में कचरे के ढेर में चार-चार खोपड़ियां मिली हैं. जिसकी वजह से आस-पास सनसनी फैली है. दावा है कि तंत्र-मंत्र के खेल में मासूमों की बलि चढ़ाई गई है. जिसके बाद अब कानपुर के पनकी में सिर्फ दहशत फैली हुई है. आखिर कौन में वो बेरहम जिन्होंने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए मासूमों की बलि दी.