Corona काल में प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा लूट का 'मुर्दा खेल' ! | High Alert
ABP Ganga | 12 May 2021 07:32 PM (IST)
आपदा में अवसर कैसे तलाशा जाता है. ये कोरोना काल में निजी अस्पतालों ने दिखाया है. इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले निजी अस्पताल मरीजों की मौत के बाद भी उगाही की तरकीब निकाल चुके हैं. हाई अलर्ट में हम आज आपको इन्हीं प्राइवेट अस्पतालों की पोल खोल रिपोर्ट दिखाएंगे. साथ ही बताएंगे शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन, कोरोना काल में हमें कहां लेकर जाएगी. साथ ही बात करेंगे जिंदगी की कालाबाजी करने वाले ब्लैक गैंग की भी.