PFI आतंकी फिरोज-बदरुद्दीन को पेशी के बाद भेजा गया Mathura Jail
ABP Ganga | 12 Mar 2021 02:49 PM (IST)
पीएफआई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पेशी के बाद दो PFI आरोपियों को मथुरा जेल भेज दिया गया है. पीएफआई सदस्यों से जुड़े मामले पर 31 मार्च को एडीजे प्रथम कोर्ट में सुनवाई होगी. PFI के 7 सदस्यों को कोर्ट में 31 मार्च को पेश किया जाएगा. एटीएफ PFI आतंकी फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन को लेकर कोर्ट पहुंची थी. बता दें कि दो दिन की रिमांड के दौरान एसटीएफ ने कई अहम सबूत जुटाए हैं. यूपी एसटीएफ ने कल दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई दफ्तर पर भी छापा मारा था. दोनों आरोपियों के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन से भी जुड़े हैं. हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कई नेताओं की हत्या और कई शहरों में धमाके करने की प्लानिंग का STF पहले ही खुलासा कर चुकी है.